You are currently viewing Sridevi wanted to do a film with Amar Singh Chamkila | अमर सिंह चमकीला के साथ फिल्म करना चाहती थीं श्रीदेवी: सिंगर ने ठुकरा दिया था ऑफर, कहा था- मेरा 10 लाख रुपए का नुकसान हो जाएगा

Sridevi wanted to do a film with Amar Singh Chamkila | अमर सिंह चमकीला के साथ फिल्म करना चाहती थीं श्रीदेवी: सिंगर ने ठुकरा दिया था ऑफर, कहा था- मेरा 10 लाख रुपए का नुकसान हो जाएगा

  • Post author:
  • Post category:Blog


23 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की लाइफ पर बनी फिल्म अमर सिंह चमकीला 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। इसी बीच यह खबर सामने आई है कि दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की दिली ख्वाहिश थी कि वे पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला के साथ किसी हिंदी फिल्म में काम करें। लेकिन चमकीला ने उनका यह ऑफर ठुकरा दिया था।

चमकीला का कहना था कि उन्हें हिंदी नहीं आती। तब श्रीदेवी उनके साथ पंजाबी फिल्म करने के लिए तैयार हो गई थीं। हालांकि इसके बाद भी उनका यह सपना अधूरा ही रह गया। इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में चमकीला के करीबी दोस्त स्वर्ण सीविया ने किया था।

श्रीदेवी थीं चमकीला की बहुत बड़ी फैन

स्वर्ण सीविया ने कहा था- श्रीदेवी, अमर सिंह चमकीला की बहुत बड़ी फैन थीं। उन्होंने चमकीला को एक फिल्म में हीरो बनने का ऑफर भी दिया था। लेकिन हिंदी नहीं आने का हवाला देकर चमकीला ने मना कर दिया था। तब श्रीदेवी ने एक महीने में उन्हें हिंदी की ट्रेनिंग दिलाने का ऑफर भी दिया। इसे भी चमकीला ने लेने से इनकार कर दिया और कहा था- उस एक महीने में मेरा 10 लाख रुपए का नुकसान हो जाएगा।

तब श्रीदेवी ने उनके साथ पंजाबी फिल्म में काम करने की इच्छा जताई लेकिन यह भी मुमकिन नहीं हो पाया।

‘चमकीला एक नेकदिल इंसान थे’

सीविया ने आगे कहा- वे एक मानव रत्न थे। पंजाब के लोग उन्हें बहुत प्यार करते थे। अधिकतर लोग उन्हें सिंगर के रूप में जानते थे, लेकिन कम लोगों को ही पता था कि वे एक महान इंसान थे।

1986 में वे घर आए थे। उन्होंने देखा कि मेरी मां बीमार हैं। तब उन्होंने मुझे मां के इलाज के लिए 10 हजार रुपए दिए, जो वाकई बहुत बड़ी रकम थी।

मशहूर फोक सिंगर अमर सिंह चमकीला अपने अलग तरह के गानों से पॉपुलर हुए थे। गानों की लिरिक्स के चलते वो कई बार विवादों में भी रहे। 8 मार्च 1988 को अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके साथ उनके बैंड के दो अन्य साथी भी मारे गए थे।

12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म

फिल्म अमर सिंह चमकीला 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। फिल्म के राइटर और प्रोड्यूसर भी इम्तियाज अली ही हैं। फिल्म में दिलजीत, अमर सिंह चमकीला और परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी अमरजोत के रोल में हैं।