You are currently viewing Kangana Ranaut remembers Hema Malimi | कंगना रनोट ने की हेमा मालिमी की तारीफ: वीडियो शेयर कर लिखा- कला का मजाक बनाने वाले छोटी सोच के होते हैं

Kangana Ranaut remembers Hema Malimi | कंगना रनोट ने की हेमा मालिमी की तारीफ: वीडियो शेयर कर लिखा- कला का मजाक बनाने वाले छोटी सोच के होते हैं

  • Post author:
  • Post category:Blog


1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना रनोट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है। शेयर की गई वीडियो में हेमा मालिनी क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं। कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 20 साल की हेमा जी स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। हेमा जी अब भी स्टेज पर 3-4 घंटे लंबी परफॉर्मेंस दे सकती हैं। जो लोग डांस, म्यूजिक और कला का मजाक बनाते हैं, वो नीच और छोटी मानसिकता वाले लोग होते हैं।

उन्होंने आगे कहा- देवलोक में अर्जुन ने भी नृत्य, संगीत और कला की शिक्षा ली थी। भगवान शिव ने योग के साथ ये कलाएं मनुष्य को दी हैं। तभी तो वो नटराज कहते हैं। उन्होंने इंसानों को ऐसी कला दी है, इसलिए उन्हें नटराज के नाम से जाना जाता है।

कंगना ने किया था हेमा मालिनी का बचाव

कुछ दिनों पहले कंगना हेमा मालिनी के सपोर्ट में उतरी थीं। उन्होंने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा की गई लैंगिकवादी और महिला द्वेषपूर्ण कमेंट की निंदा की। कंगना ने अपना पूरा जीवन कला को समर्पित करने के लिए हेमा की तारीफ करते हुए इस तरह के कमेंट को गलत बताया।

सुरजेवाला के बयान पर हेमा मालिनी ने ज्यादा कुछ कहने से इंकार कर दिया और कहा कि उनके बयान को उनकी पार्टी देख लेगी।

कंगना ने दिया था जवाब

हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा से प्रत्याशी कंगना ने भी सुरजेवाला के बयान पर एक्स के जरिये रिएक्ट किया था। कंगना ने कहा कि बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी। लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है। महिलाओं के लिए गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस के नेता अवश्य हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन-ब-दिन पतन कर रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस नेता सुप्रिया ने कंगना पर विवादित पोस्ट इंस्टाग्राम के जरिये डाली थी। इस पर चुनाव आयोग ने भी नोटिस जारी किया था। मामले में सुप्रिया ने माफी भी मांगी थी।

खबरें और भी हैं…