You are currently viewing Aayush Sharma spoke on his upcoming film ‘Ruslaan’ | अपकमिंग फिल्म ‘रुस्लान’ पर बोले आयुष शर्मा: 18 दिन तक खाए सिर्फ 6 अंडे और ब्रोकली; 65 दिन में शूट हुई फिल्म

Aayush Sharma spoke on his upcoming film ‘Ruslaan’ | अपकमिंग फिल्म ‘रुस्लान’ पर बोले आयुष शर्मा: 18 दिन तक खाए सिर्फ 6 अंडे और ब्रोकली; 65 दिन में शूट हुई फिल्म

  • Post author:
  • Post category:Blog


3 दिन पहलेलेखक: उमेश कुमार उपाध्याय

  • कॉपी लिंक

अपने छह साल के करियर में आयुष शर्मा तीसरी फिल्म ‘रुस्लान’ लेकर आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ‘लवयात्री’ और ‘अंतिम’ की है। अपकमिंग फिल्म में आयुष रुस्लान का रोल निभा रहे हैं और उनके अपोजिट सुश्री श्रेया मिश्रा हैं। आयुष के पिता के रोल में साउथ एक्टर जगपति बाबू और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में विद्या मालवदे, मनीष गहरवार व गेस्ट अपीरियंस में सुनील शेट्टी भी हैं। ये फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है। आयुष शर्मा ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।

आयुष शर्मा ने फिल्म 'लवयात्री' से अपना डेब्यू किया था।

आयुष शर्मा ने फिल्म ‘लवयात्री’ से अपना डेब्यू किया था।

65 दिन के शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने में दो साल लगे

फिल्म को हैदराबाद, मुंबई और आज़रबाइजान में शूट किया गया। हैदराबाद में 10 दिन, अजरबैजान में 20 और बाकी शूटिंग मुबंई में कंप्लीट हुई। इस फिल्म को शूट करने में टेक्निकली 65 दिन लगे, पर इसे दो साल से ब्रेक ले-लेकर प्लानिंग के साथ शूट कर रहे हैं। एक्शन सीक्वेंसेस काफी बड़े थे, इसलिए शूटिंग प्लानिंग करने में काफी समय जाता था। हमें दो बार अजरबैजान जाना पड़ा।

आयुष शर्मा पत्नी अर्पिता और सलमान खान के साथ।

आयुष शर्मा पत्नी अर्पिता और सलमान खान के साथ।

डिफरेंट टाइप एक्शन देखने को मिलेगा

इस एक्शन सीक्वेंस शूट करने का सबसे चैलेंजिंग बात ठंड रही। अजरबैजान में पहाड़ के ऊपर शूट करना था। ठंड के साथ-साथ पहाड़ के ऊपर हवा चलती थी, जो कंपा देने वाली होती थी। वहां कभी -4 डिग्री तो कभी -6 डिग्री तापमान में शूट किया।

हमारा आइडिया बर्फ में शूट करना था, पर उस दिन बर्फ नहीं, बल्कि बहुत ठंड मौसम था। ठंड में एक्शन करना और एक समय सात-आठ लोगों को मारना बड़ा चैलेंजिग रहा। टेलर में जो एक्शन सीक्वेंस दिखाई देख रहे हैं, वह मात्र एक पार्ट है। इसके आगे-पीछे और बड़ा एक्शन सीक्वेंस है।

फिल्म अंतिम में आयुष शर्मा सलमान के साथ नजर आए थे।

फिल्म अंतिम में आयुष शर्मा सलमान के साथ नजर आए थे।

इस बारे में कभी सोचा ही नहीं था कि यह सीन कर सकूंगा, क्योंकि इसमें कोई कट और कैमरा ट्रिक नहीं अपनाई गई है। इसके साथ ही यह रॉ लोग हैं, जो एक्शन के दौरान पंच और लात-घूसे खा रहे हैं और गिर पड़ रहे हैं। मेरे लिए यह सबसे ज्यादा यादगार मूवमेंट रहा। फिल्म में कोरियन एक्शन के साथ-साथ नाइफ फाइट, गन फाइट, मुक्केबाजी आदि डिफरेंट टाइप के एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा।

सलमान की पूरी फैमिली के साथ आयुष शर्मा।

सलमान की पूरी फैमिली के साथ आयुष शर्मा।

छह किलो वजन कम करने के लिए दिए गए थे मात्र 18 दिन

मेरे लिए सबसे इंपोर्टेंट बात बॉडी चेंज करना रहा। ‘अंतिम’ में मैंने बॉडी बहुत बड़ी की थी, जबकि ‘रुस्लान’ में एक यंग लड़के के रोल में दिख रहा हूं, जो म्यूजिशियन भी है। इसके लिए खुद को पतला करना था और साथ ही साथ बॉडी बनाई थी। देखेंगे तो ‘अंतिम’ में काफी रॉ एक्शन था। उसमें मारधाड़ ज्यादा थी, जबकि इसमें स्टाइलिश एक्शन बहुत ज्यादा है, क्योंकि मेरा किरदार ट्रेंड है, इसलिए सही टाइम पर गन पकड़ना और सही टाइम पर उसे लैंड करना है।

फिल्म 'अंतिम' के एक सीन में आयुष शर्मा।

फिल्म ‘अंतिम’ के एक सीन में आयुष शर्मा।

इसके लिए फाइटिंग की स्टाइल को पूरी तरह री-इगनाइट करना पड़ा। उसमें टाइम लगा। लेकिन इसकी तैयारी और फिल्माने आदि में बहुत मजा आया। ‘अंतिम’ में मेरी जो बॉडी थी, उससे छह किलो वजन कम करना था और इसके लिए सिर्फ 18 दिन दिए गए थे।18 दिन में सब किया। दिन में दो बार कार्डियो करता था। फिर वर्कआउट करता था। दिन में सिर्फ 6 बॉयल अंडे और ब्रोकली ही खाता था।

18 दिनों तक चावल, दाल, चपाती, सब्जी आदि कुछ भी नहीं खाया। ‘अंतिम’ के समय लगभग 76 किलो था, जबकि ‘रुस्लान’ की शूटिंग के दरमियान 70 किलो वजन हो गया था और आखिर तक तो 67 किलो हो गया था।

बेटे के बर्थडे में आयुष शर्मा सलमान को केक खिलाते हुए।

बेटे के बर्थडे में आयुष शर्मा सलमान को केक खिलाते हुए।

फिल्म में होगा 15 मिनट का क्लाइमैक्स सीन, इसे फिल्माने में लगे पांच दिन

फिल्म का क्लाइमैक्स सीन फिल्माने में पांच दिन लगे। फिल्म में यह क्लाइमेक्स सीक्वेंस 15 मिनट का होगा। देखेंगे तो यह सिर्फ एक्शन फिल्म नहीं है, बल्कि इमोशन से भरी एक्शन फिल्म है। इसमें मारधाड़ इसलिए नहीं हो रहा है कि हमें एक्शन दिखाना है। सबसे इंपॉर्टेंट रुस्लान नामक लड़के की कहानी है, जो गिटार बजाने वाला इंसान लायन बनता है।

पत्नी अर्पिता और बच्चों के साथ आयुष शर्मा।

पत्नी अर्पिता और बच्चों के साथ आयुष शर्मा।

एक्शनरोमांस के साथसाथ कॉमेडी और फैमिला ड्रामा करना चाहूंगा

मैं काफी खुश हूं कि यह मौका मिला है। यह अवसर मिला है, इसलिए कहीं न कहीं इसके लिए एक्साइटेड भी हूं। इस ऑपर्च्युनिटी के साथ-साथ और भी चैलेंजिंग काम करना चाहता हूं। मैं एक्शन, रोमांस जोनर करने के साथ-साथ कॉमेडी, फैमिली ड्रामा आदि जोनर की फिल्में करना चाहता हूं। एक बार फिर से गैंगस्टर बनना चाहता हूं। आई थिंक, अभी तो मेरी शुरुआत है। मेरे दिल को जो भी कहानी छुएगी, उसे करना चाहूंगा।

आमिर खान के साथ अर्पिता और आयुष शर्मा।

आमिर खान के साथ अर्पिता और आयुष शर्मा।

‘रुस्लान’ के बाद अगली फिल्म कब तक आ सकती है

कोशिश कर रहा हूं कि अब थोड़ा जल्दी स्पीड पकड़ूं। मेरी कुछ ऐसी डेस्टिनी रही है कि जिन फिल्मों में काम किया है, वे मेरे लिए कुछ नई थीं, इसलिए उन्हें बनाने, एडिट करने में समय लग गया। अब कोशिश कर रहा हूं कि कुछ ऐसी फिल्में चूज करूं, जिसे जल्दी शूट कर सकूं ताकि जल्द ही बाहर निकाल सकूं। एक्शन फिल्म बहुत टाइम लगाती हैं। मैं भी चाहता हूं कि एक साल में कई पिक्चरें लेकर आऊं। मेरी पाइप लाइन में कुछ पिक्चरें हैं, जिनके बारे में जानकारी जल्द साझा करूंगा।

‘रुस्लान’ के ट्रेलर लांच कांफ्रेंस के दौरान भी जैसा कहा था कि थोड़े टाइम के लिए गन नीचे रखने वाला हूं, सो इसके बाद कुछ नया आने वाला है। जी हां, वह कॉमेडी फिल्म होगी। अभी मैं कास्ट बता नहीं सकता, क्योंकि वह सरप्राइज होगी। हां, मेरे प्रिय मित्र ‘फुकरे’ फेम वरुण शर्मा जी हैं। इन दिनों उनसे कॉमेडी सीख रहा हूं। उनसे सीख रहा हूं कि कैसे खूबसूरत अंदाज और कॉमिक टाइम में कॉमेडी करते हैं। कोशिश है कि उनसे कॉमेडी सीखकर जल्द ही अच्छा काम करूं।

बेटे के साथ आयुष शर्मा।

बेटे के साथ आयुष शर्मा।

फिलहाल, तीन साल से ‘रुस्लान’ बना रहा हूं, सो इसके बाद दो-तीन महीने के लिए ब्रेक लेना चाहता हूं। अपने परिवार के साथ छुट्टी पर जाना चाहता हूं। आइ थिंक, दो-तीन महीने के बाद ही इस कॉमेडी फिल्म के प्रोजेक्ट पर काम करूंगा।

सलमान खान की कोई ऐसी टिप्स है, जिसे ध्यान में रखते ही रखते हैं?

उनकी एक बात यह है कि आपको एक मौका मिला है, जिसके हकदार देश में काफी लोग हैं। उस मौके को इज्जत दो, उसे नेचुरल करो और उस मौका का पूरा फायदा उठाओ। उन्होंने यह बात मेरी पहली फिल्म के दौरान कही थी और डे वन से उनकी इस बात को अपने दिल के बहुत करीब रखता हूं।

मुझे जो मौके मिलते हैं, उसके लिए बहुत लोग हकदार हैं। अगर आज इस रोल को निभा रहा हूं, तब ऐसा कुछ करना चाहिए, जिसकी वजह से दूसरों की नजरों में नहीं, बल्कि खुद की नजर में इस मौके के लायक बन जाऊं।

खबरें और भी हैं…