You are currently viewing BJP Minister Mansukh Mandaviya Viral Video; Samajwadi Party | IP Singh | केंद्रीय मंत्री पर युवक ने फेंका जूता: भारत माता की जय बोलते हुए हमला हुआ; 6 साल पुराना VIDEO भ्रामक दावे के साथ वायरल

BJP Minister Mansukh Mandaviya Viral Video; Samajwadi Party | IP Singh | केंद्रीय मंत्री पर युवक ने फेंका जूता: भारत माता की जय बोलते हुए हमला हुआ; 6 साल पुराना VIDEO भ्रामक दावे के साथ वायरल

  • Post author:
  • Post category:Blog


6 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर खड़े होकर मनसुख मंडाविया भाषण दे रहे हैं। इस दौरान एक युवक वहां बैठे लोगों के बीच आकर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ का नारा लगाते हुए अपना अपना जूता उतारकर मंडाविया पर फेंकता है। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोग उसे पकड़ लेते हैं।

  • इस वीडियो को एक्स पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर ने शेयर किया। वीडियो को कई विपक्षी पार्टी के नेता भी शेयर कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री आई पी सिंह ने वीडियो शेयर कर लिखा- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया पर चप्पल जूते चल रहे हैं। सनद रहे ये गुजरात में पशु प्रजनन केंद्र पर पशु चिकित्सक के सहयोगी रहे हैं, मोदी ने इन्हें देश का स्वास्थ्य मंत्री बना दिया।

आई पी सिंह के शेयर किए वीडियो को अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, एक्स पर उनके 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

इस वीडियो को कांग्रेस नेता अतुल लोंढे पाटिल ने भी शेयर किया। उन्होंने लिखा- भारत माता की जय,वंदे मातरम् फिर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया पर चप्पल फेंका।

अतुल लोंढे पाटिल के पोस्ट को 27 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। एक्स पर अतुल को 30 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

समाजवादी पार्टी के महासचिव राघवेंद्र यादव ने मीडिया पर सवाल खड़ा करते हुए वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा- BJP के केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया भाषण दे रहे थे। इतने में एक युवा आता है और भारत माता की जय, वंदे मातरम् बोलकर उनके ऊपर जूते से हमला कर देता है, वीडियो वायरल है। अब बताओ ये खबर कोई चैनल दिखाया।

राघवेंद्र यादव को शेयर किए वीडियो को 70 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 1 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, उन्हें एक्स पर 20 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने लिखा- ये जूता भी बड़े कमाल की चीज होती है किसी पर फेंको ‘लगे या ना लगे, काम बराबर कर जाता है’ लोग बोलेंगे जूता मारा। ताजा मामला गुजरात का है, भारत माता की जय, वंदे मातरम बोल कर मोदी सरकार के मंहगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से आक्रोशित युवक ने एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया पर जूता फेंक मारा। इस घटना से स्पष्ट है कि देश में मोदी की कैसी लहर चल रही है।

वायरल वीडियो का सच…

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें यह वीडियो खबर के साथ ABP न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मिला।

चैनल के मुताबिक, 28 मई 2017 का यह वीडियो गुजरात के भावनगर जिले के वल्लभीपुर का है। जहां सार्वजनिक समारोह के दौरान पाटीदार आंदोलन के एक कार्यकर्ता ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया पर जूता फेंका था। हालांकि, वह जूता केंद्रीय मंत्री को नहीं लगा था। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

ABP न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट।

ABP न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट।

यह वीडियो भी ABP न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 29 मई 2017 को अपलोड हुआ था। पड़ताल के दौरान हमें इस घटना से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। इन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में साफतौर पर बताया गया कि यह वायरल वीडियो में दिख रही घटना 28 मई 2017 की है। खबर का लिंक…

हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।

हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को हाल में हुई घटना बताकर गलत और भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। जबकि वायरल वीडियो लगभग 6 साल पुराना 28 मई 2017 का है

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050

खबरें और भी हैं…