22 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एक्टर कमल सदाना ने 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘बेखुदी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। प्रोड्यूसर बृज सदाना और एक्ट्रेस साईदा खान के बेटे कमल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उस इमोशनल ट्रामा का जिक्र किया जो उन्होंने अपने 20वें जन्मदिन पर महसूस किया था।
यूट्यूबर सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में कमल ने 21 अक्टूबर 1990 में अपने 20वें जन्मदिन पर हुए उस इंसीडेंट का जिक्र किया जब उनके पिता ने कमल की मां और बहन को गोली मारकर खुद सुसाइड कर ली थी।
कमल के पिता बृज सदाना एक जमाने में मशहूर प्रोड्यूसर थे। उन्होंने ‘विक्टोरिया नंबर 203’ और ‘दो भाई’ जैसी हिट फिल्में प्रोड्यूस की थीं।
‘एक गोली मेरी गर्दन के आर-पार निकल गई’
कमल ने कहा, ‘अपने परिवार को अपनी ही आंखों के सामने मरते हुए देखना बहुत ही ट्रॉमेटिक था। मुझे भी गोली मारी गई थी।
एक गोली मेरी गर्दन से आर-पार निकल गई थी। फिर भी पता नहीं कैसे, मैं जिंदा बच गया। मुझे कोई फिजिकल प्राॅब्लम भी नहीं हुई।’
मैंने डॉक्टर से कहा- ‘मेरी मां और बहन को जिंदा रखिए’
कमल ने आगे बताया, ‘मैं अपनी मां और बहन को हॉस्पिटल लेकर गया। दोनों को बहुत खून बह चुका था। तब तक मुझे पता नहीं था कि मुझे भी गोली लगी है। डॉक्टर ने नोटिस किया और मुझे बताया कि मुझे भी गोली लगी है।
डॉक्टर ने मुझसे भी एडमिट होने के लिए कहा पर मैंने कहा कि आप सिर्फ मेरी मां और बहन को जिंदा रखिए। इसके बाद मुझे यह चैक करने भी जाना था कि यह सब करने के बाद मेरे पापा क्या कर रहे हैं।’
कमल ने अपने करियर की शुरुआत काजोल के अपोजिट ‘बेखुदी’ से की थी।
पिता ने शराब के नशे में किया था झगड़ा
कमल ने इस इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां और बहन को गोली मारने के बाद उनके पिता ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने घर पर झगड़ा होने के बाद शराब के नशे में ऐसा किया था।
यह सबकुछ कमल के बर्थडे पर हुआ था जिसके कई सालों बाद तक कमल ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं किया था।
वर्कफ्रंट पर कमल ओटीटी पर रिलीज हुई ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर स्टारर ‘पिप्पा’ में नजर आए थे।