You are currently viewing Shahrukh called Diljit the best actor of India | शाहरुख ने दिलजीत को भारत का बेस्ट एक्टर कहा था: इस बयान पर इम्तियाज ने ऑफर की थी फिल्म अमर सिंह चमकीला

Shahrukh called Diljit the best actor of India | शाहरुख ने दिलजीत को भारत का बेस्ट एक्टर कहा था: इस बयान पर इम्तियाज ने ऑफर की थी फिल्म अमर सिंह चमकीला

  • Post author:
  • Post category:Blog


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में दिलजीत दोसांझ को इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म अमर सिंह चमकीला में देखा गया है। हाल में इम्तियाज ने खुलासा किया है कि शाहरुख ने एक बार दिलजीत को भारत का सबसे बेस्ट एक्टर बताया था। उनकी इस तारीफ से प्रभावित होकर डायरेक्टर ने इस फिल्म की पेशकश दिलजीत के सामने की थी।

डायरेक्टर ने यह भी बताया कि अगर दिलजीत इस किरदार को निभाने के लिए हामी नहीं भरते तो शायद यह फिल्म कभी बन नहीं पाती।

शाहरुख की तारीफ पर दिलजीत बोले- वे मूड में होंगे
बीते शनिवार द कपिल शर्मा में डायरेक्टर इम्तियाज अली, परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने डायरेक्टर से दिलजीत को कास्ट करने का कारण पूछा। जवाब में इम्तियाज ने कहा- एक बार शाहरुख खान ने मुझसे कहा था कि दिलजीत देश के सबसे अच्छे एक्टर हैं। इस पर दिलजीत ने कहा- शायद वे मूड में होंगे।

इम्तियाज ने आगे कहा- अगर दिलजीत ने इस रोल को करने से मना कर दिया होता तो शायद यह फिल्म नहीं बन पाती। हम लोग बहुत भाग्यशाली रहे हैं। हमें परिणीति और दिलजीत से बेहतर एक्टर नहीं मिल सकते थे।

2015 में भी शाहरुख ने की थी दिलजीत की तारीफ
2015 में फिल्म दिलवाले के प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने दिलजीत की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था- मैं आपकी फिल्में देख चुका हूं। मैं आपका बहुत बड़ा फैन भी हूं। आप जो एक्टिंग करते हैं, वो बेहद वर्ल्ड क्लास है। मैं ऐसे ही आपके सामने बोल नहीं रहा।

शाहरुख ने आगे कहा था- दिलजीत, मैं आपसे दिल से प्यार करता हूं। इस पर दिलजीत ने कहा था- हाय, रब्बा।

2017 में दिलजीत ने शाहरुख की फिल्म जब हैरी मेट सेजल के गाने रौला को अपनी आवाज दी थी।

12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म
फिल्म अमर सिंह चमकीला 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। फिल्म के राइटर और प्रोड्यूसर भी इम्तियाज अली ही हैं। फिल्म में दिलजीत, अमर सिंह चमकीला और परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी अमरजोत के रोल में हैं।