You are currently viewing Varanasi Lok Sabha Election 2019 Viral Video; Vote Count Vs EVM Machine Data | 2019- क्या वाराणसी में मतदान से ज्यादा काउंटिंग हुई: लोग बोले- 11 लाख वोट पड़े, EVM से 12.87 लाख निकले; हमने सच जाना

Varanasi Lok Sabha Election 2019 Viral Video; Vote Count Vs EVM Machine Data | 2019- क्या वाराणसी में मतदान से ज्यादा काउंटिंग हुई: लोग बोले- 11 लाख वोट पड़े, EVM से 12.87 लाख निकले; हमने सच जाना

  • Post author:
  • Post category:Blog


5 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

वाराणसी लोकसभा सीट एक बार फिर चर्चाओं में है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स दावा कर रहा है कि 2019 में वाराणसी में हुए लोकसभा चुनाव में 11 लाख वोट डाले गए, लेकिन EVM में 12 लाख 87000 वोट गिने गए।

  • इस वीडियो को एक्स पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर ने शेयर किया।
  • वीडियो में एक शख्स को कहते सुना जा सकता है-जानकारी के लिए मैं नरेंद्र मोदी का उदाहरण बता रहा हूं, वाराणसी में नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे थे, मोदी के चुनाव में 11 लाख लोगों ने वोट डाले, मशीन से कितना निकलना चाहिए था ? 11 लाख… कितने निकले 12 लाख 87 हजार…यानि 1 लाख 87 हजार वोट नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी से ज्यादा निकले।
  • वीडियो में यह शख्स आगे कहता है-नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र में ऐसा हुआ और 373 लोकसभा सीटों का डेटा मेरे पास है, चुनाव आयोग ने लिखकर दिया। 373 लोकसभा सीटों पर जितने लोगों ने वोट डाले, उससे ज्यादा वोट निकले।

एक्स यूजर मनीषा चौबे ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा-EVM का सबसे बड़ा सबूत ये रहा, 2019 में वाराणसी में EVM से कैसे जीत मिली, इसका सबसे बड़ा सबूत देखें,11 लाख वोटर थे, EVM में 12 लाख 87000 वोट गिनती किए गए?

देखें ट्वीट:

वेरिफाइड एक्स यूजर जीतू बरदक ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को टैग करते हुए ट्वीट किया-क्या ये सच है… 2019 में वाराणसी चुनाव में 11 लाख वोट डाले गए, लेकिन EVM में 12 लाख 87000 वोट गिने गए।

देखें ट्वीट:

वहीं, एक्स यूजर वंदना सोनकर ने भी वायरल वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया और इसे ईवीएम से छेड़छाड़ का सबसे बड़ा सबूत बताया। एक्स पर वंदना को 1.25 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

देखें ट्वीट:

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर 2019 लोकसभा चुनाव के ‘कॉन्स्टिट्वेंसी वाइज समरी’ को चेक किया।

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, वाराणसी में 2019 लोकसभा चुनाव के समय कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 56 हजार 791 थी। वहीं, कुल 10 लाख 60 हजार 829 वोट डाले गए।

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट से प्राप्त डेटा।

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट से प्राप्त डेटा।

जांच के दौरान हमें इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का एक ट्वीट मिला जिसमें वायरल दावे का खंडन किया गया था। इलेक्शन कमीशन ने ट्वीट में लिखा था-आम चुनाव 2019 के दौरान वाराणसी में मतदाताओं और ईवीएम के जरिए डाले गए वोटों की संख्या मिसमैच होने के संबंध में एक वीडियो प्रकाश में आया है, वीडियो में किया गया दावा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है।

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने अपने ट्वीट में आगे लिखा- वाराणसी में कुल मतदाता 18,56,791 थे। ईवीएम में डाले गए और गिने गए कुल वोट-10,58,744 और डाक वोट-2085 थे।

देखें ट्वीट:

यही नहीं, इलेक्शन कमीशन ने उस दावे का भी खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि 373 लोकसभा सीटों पर जितने लोगों ने वोट डाले उससे ज्यादा वोट निकले। कमीशन ने ट्वीट में लिखा- इलेक्शन कमीशन के कथित लैटर के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि 373 लोकसभा सीटों पर जितने लोगों ने वोट डाले उससे ज्यादा वोट निकले, यह पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। इलेक्शन कमीशन ने ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की है।

देखें ट्वीट:

स्पष्ट है कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में वाराणसी लोकसभा सीट को लेकर जो दावा किया जा रहा है वो पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। वाराणसी लोकसभा सीट पर 2019 में कुल वोटरों की संख्या, 18 लाख 56 हजार 791 थी। वहीं, कुल 10 लाख 60 हजार 829 वोट डाले गए।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050

खबरें और भी हैं…