You are currently viewing Aayush Sharma recalls his father’s words when he declared his decision to marry Salman Khan’s sister Arpita | आयुष ने शादी की बात की तो घरवाले शॉक्ड थे: बोले- काम तो तुम करते नहीं हो, सलमान की बहन के खर्चे कैसे मेंटेन करोगे

Aayush Sharma recalls his father’s words when he declared his decision to marry Salman Khan’s sister Arpita | आयुष ने शादी की बात की तो घरवाले शॉक्ड थे: बोले- काम तो तुम करते नहीं हो, सलमान की बहन के खर्चे कैसे मेंटेन करोगे

  • Post author:
  • Post category:Blog


21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आयुष शर्मा ने जब घर पर शादी की बात की तो उनके पेरेंट्स शॉक्ड थे। आयुष के पेरेंट्स ने पूछा कि तुम कमाते नहीं हो फिर घर के खर्चे कैसे मेंटेन करोगे। आयुष के पेरेंट्स इसलिए भी परेशान थे, क्योंकि आयुष सलमान खान की बहन अर्पिता से रिश्ता जोड़ने जा रहे थे।

आयुष के घर वालों ने कहा कि तुम जिस लड़की से शादी करने जा रहे हो, उसके पास काफी पैसा है, तुम उसके खर्चे कैसे मैनेज करोगे। जवाब में आयुष ने कहा कि मैं नहीं आप लोग मेरा खर्चा उठाएंगे। जाहिर है कि आयुष ने 24 साल की उम्र में सलमान की बहन अर्पिता से शादी रचा ली थी। उस वक्त तक आयुष फिल्मों में नहीं आए थे।

आयुष के घरवालों ने कहा- शादी तुम कर रहे हो, खर्चे हम उठाएं?
आयुष शर्मा ने कॉमेडियन भारती सिंह के चैट शो में कहा- जब मैंने अपने घर वालों से बताया कि मैं शादी करने जा रहा हूं, तो वे शॉक्ड हो गए। उन्होंने कहा कि काम तो तू कुछ नहीं कर रहा, ऊपर से शादी कर रहा है।

वो भी ऐसी लड़की से जिसके पास इतना पैसा है। उसके खर्चे कैसे उठाएगा। पेरेंट्स के सवाल पर आयुष ने कहा- मैं नहीं उठाऊंगा, आप खर्चे उठाओगे। तब उनके पिता ने कहा कि शादी और प्यार तुमने किया और बिल मैं भरूं?

यह तस्वीर आयुष और अर्पिता की रिसेप्शन पार्टी (2014) की है।

यह तस्वीर आयुष और अर्पिता की रिसेप्शन पार्टी (2014) की है।

सलमान ने कहा- आयुष जहां कहेगा, अर्पिता वहां रह लेगी
आयुष ने कहा कि उनके पिता उन्हें लेकर हमेशा से रिलैक्स रहते थे। बस मां को उनके भविष्य की चिंता सताती थी। आयुष ने कहा कि मां को लगता था कि अर्पिता फिल्मी फैमिली से हैं, जबकि वे लोग पॉलिटिकल फैमिली से, ऐसे में दोनों परिवारों के बीच तालमेल कैसे बैठ पाएगा।

आयुष ने आगे कहा- जब मेरे पिता ने सलमान से पूछा कि क्या शादी के बाद अर्पिता मंडी (हिमाचल प्रदेश) आकर रह सकती हैं। सलमान ने कहा कि आयुष, अर्पिता को जहां रखना चाहे रख सकता है, इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं है।

आयुष शर्मा का परिवार हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर का रहने वाला है। उनके पिता अनिल शर्मा राजनीति से ताल्लुक रखते हैं।

आयुष शर्मा का परिवार हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर का रहने वाला है। उनके पिता अनिल शर्मा राजनीति से ताल्लुक रखते हैं।

सलमान ने भी कमाई के बारे में पूछा था
आयुष की कमाई के बारे में सलमान खान ने भी उनसे सवाल किया था। आयुष ने जब सलमान से कहा कि वे उनकी बहन अर्पिता से शादी करना चाहते हैं। तब सलमान ने कहा- तुम पैसे कमाते हो? मैंने कहा कि पैसे नहीं कमाता। घर से पॉकेट मनी आता है, उसी में काम चलाता हूं। सलमान मेरी ईमानदारी से बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि लड़का अच्छा है, शादी पक्की।

बता दें, अर्पिता और आयुष की शादी हैदराबाद के होटल फलकनुमा में 18 नवंबर 2014 को हुई थी। इस शादी की बागडोर खुद सलमान ने संभाली थी। शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी रखी गई थी।