- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Tiger’s Presence Is Different Among Two Big Stars, He Is Not Behind Akshay Sukumaran In BMCM; This Can Be His Third 100 Crore Film
19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टाइगर श्रॉफ को इस जेनरेशन का सबसे बड़ा एक्शन हीरो कहा जाए तो गलत नहीं होगा। चाहे वो बागी सीरीज हो, वॉर हो या अभी रिलीज हुई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां, टाइगर ने इस सभी फिल्मों में एक से बढ़कर एक एक्शन सीक्वेंस को आसानी से करके दिखाया है।
टाइगर की जितनी भी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं, उसमें कहीं न कहीं एक्स्ट्रीम एक्शन सीक्वेंस थे। बड़े मियां छोटे मियां में टाइगर की कॉमिक टाइमिंग भी देखने लायक है। उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर ‘छोटी बच्ची हो क्या’ वाला मीम भी वायरल होता है। टाइगर ने फिल्म में इस मीम को कॉमेडी का रूप दे दिया है।
दोनों बड़े एक्टर्स के बीच टाइगर ने दिखाई फ्लेक्सिबिलिटी
बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े और अनुभवी एक्टर्स के बीच टाइगर ने अपनी प्रेजेंस दिखाई है। वैसे तो एक्शन सीक्वेंस तीनों के बहुत तगड़े हैं, लेकिन टाइगर बाकी दोनों की तुलना में काफी फ्लेक्सिबल दिखे हैं।
टाइगर की तीसरी 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म हो सकती है BMCM
बड़े मियां छोटे मियां ने सिर्फ दो दिनों में वर्ल्डवाइड 55.14 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 23.25 करोड़ रुपए है। अगर इसने 100 करोड़ कमाए तो यह टाइगर की तीसरी फिल्म होगी जो 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेगी। इससे पहले वॉर (2019) ने 318.01 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जबकि 2018 में रिलीज हुई बागी-2 ने 164.38 करोड़ रुपए कमाए थे।