You are currently viewing Ranbir does not want to become Lord Ram with the help of VFX | रणबीर VFX की मदद से नहीं बनना चाहते भगवान राम!: कैरेक्टर को रियल लुक देना चाहते हैं, डायरेक्टर नितेश तिवारी के सामने जताई इच्छा

Ranbir does not want to become Lord Ram with the help of VFX | रणबीर VFX की मदद से नहीं बनना चाहते भगवान राम!: कैरेक्टर को रियल लुक देना चाहते हैं, डायरेक्टर नितेश तिवारी के सामने जताई इच्छा

  • Post author:
  • Post category:Blog


18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रणबीर कपूर इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म रामायण की तैयारियों में बिजी हैं। इस फिल्म में वे भगवान राम के रोल में देखे जाएंगे। हाल ही में यह खबर सामने आई है कि वे पर्दे पर बिल्कुल रियल दिखना चाहते हैं। वे नहीं चाहते कि भगवान राम के किरदार को दिखाने में VFX का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने ये इच्छा डायरेक्टर के सामने भी जताई है।

पर्दे पर रियल दिखना चाहते हैं रणबीर

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया है कि रणबीर ने डायरेक्टर नितेश तिवारी से कहा है कि वे अपने चेहरे और शरीर पर VFX और CGI का काम नहीं चाहते हैं। ऐसे समय में जब किसी एक्टर को यंग दिखाने के लिए VFX का भारी इस्तेमाल किया जा रहा है, रणबीर ने इसे रियल रखने के लिए कहा है।

दिलचस्प बात यह है कि रणबीर ने अपनी पिछली एनमिल के लिए वजन बढ़ाया था, वहीं अब वे इस फिल्म के लिए वेट कम रहे हैं। वे फिल्म में मस्कुलर नहीं दिखना चाहते हैं, जिसके लिए वे जमकर तैयारी कर रहे हैं।

रामायण के लिए रणबीर कर रहे हैं जबरदस्त ट्रेनिंग

कुछ समय पहले रणबीर का वीडियो सामने आया था, जिसमें वे ट्रेनिंग करते नजर आए थे। वीडियो में वे कार्टव्हील्स, वेट लिफ्टिंग, जॉगिंग, कोर एक्सरसाइज और स्विमिंग के अलावा हाइक करते भी दिखे थे। यह वीडियो रणबीर के कोरियन ट्रेनर नैम ने शेयर किया था।

रणबीर जल्द शुरू करेंगे फिल्म रामायण की शूटिंग

पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया था कि फिल्म सिटी में गुरुकुल का सेट तैयार हो चुका है। यहां फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल में राम, लक्ष्मण और भरत के बचपन का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट शूटिंग कर रहे हैं। जल्द ही रणबीर भी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

मेकर्स फिल्म रामायण को 3 पार्ट में रिलीज करेंगे। उम्मीद है कि पहला पार्ट अगले साल के सेकेंड हाफ तक रिलीज कर दिया जाएगा।